नवादा : बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा में इस बार केंद्र पर तैनात दंडाधिकारियों को विशेष अधिकार दिया गया है. पहले तो जूता-मोजा पहनकर केंद्र के अंदर प्रवेश पर रोक लगाने के बाद अब पांच मिनट विलंब से पहुंचने पर परीक्षार्थियों को उठक-बैठक करने से लेकर मार तक खानी पड़ रही है. यह नजारा परीक्षा के तीसरे दिन वारिसलीगंज महिला कॉलेज में देखने को मिला.
वारिसलीगंज महिला कॉलेज में शुक्रवार को पांच मिनट विलंब से पहुंचने पर केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी अपने पद और कड़क मिजाज का रौब दिखाते हुए दर्जनों छात्रों को उठक-बैठक कराने के बाद दो-चार थप्पड़ जड़ा, फिर केंद्र में प्रवेश कराया. इस संबंध में डीएम कौशल कुमार से बात करने पर उन्होंने साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात कही. हालांकि, उन्हें साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिया है.