रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में झारखंड में काफी कार्य हो रहे हैं. सहकारी क्षेत्र को मजबूत कर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण आसानी से पहुंचायी जा सकती है. उन्हें रोजगार से जोड़ कर उनके जीवन में बदलाव लाया जा सकता है.
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम रोजगार सृजन की दिशा में कार्य करे. मुख्यमंत्री ने यह बातें राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार नायक से मुलाकात के दौरान कही. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.