पटना : बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने दो दिनों से चल रहे हड़ताल को शुक्रवार को समाप्त करने की घोषणा की है. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष इं अजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक हुई है. इस बैठक और वार्ता के फलाफल की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
बता दें कि बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के असिस्टेंट इंजीनियर से लेकर चीफ इंजीनियर बुधवार और गुरुवार को हड़ताल पर रहे. इस हड़ताल की वजह में इंजीनियरों की नियुक्ति बीपीएससी से किया जाना, उनके रिक्त पदों को भरना, वेतन विसंगति दूर करना, कानून व्यवस्था के कामकाज में नहीं लगाना आदि शामिल हैं.