हावड़ा : गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब बर्दमान-हावड़ा लोकल ट्रेन (वाया मेन लाइन) प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर आयी. इस दौरान लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो की रेल पटरी पर उतरने लगे. जहां ट्रेन से उतरनेवाले लोग प्लेटफॉर्म से निकलने का प्रयास कर रहे थे, वहीं सैकड़ों […]
हावड़ा : गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब बर्दमान-हावड़ा लोकल ट्रेन (वाया मेन लाइन) प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर आयी. इस दौरान लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो की रेल पटरी पर उतरने लगे. जहां ट्रेन से उतरनेवाले लोग प्लेटफॉर्म से निकलने का प्रयास कर रहे थे, वहीं सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में सवार होने की हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म में प्रवेश करना चाहते थे.
इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन के हावड़ा एंड में लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. करीब 20 मिनट तक यह स्थिति बनी रही. हालांकि इस दौरान घटना स्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. गुरुवार को अपराह्न तीन बजे के करीब यह घटना घटी. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो का मरम्मत कार्य चल रहा है, जो 4-18 फरवरी तक चलेगा.
करीब 15 दिनों तक चलनेवाले मरम्मत कार्य को देखते हुए प्लेटफॉर्म दो-तीन को बांस की बल्लियों से बांधकर दो भागों में बांट दिया गया है. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का अवागमन पूरी तरह से बंद है लेकिन तीन नंबर प्लेटफॉर्म खुला है.
पहले ही दी गयी थी मरम्मत की जानकारी
रेलवे की ओर से दो जनवरी को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के मरम्मत कार्य की जानकारी दे दी गयी थी. जिसमें कहा गया था कि हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म मरम्मत कार्य और बेलुड़ स्टेशन के स्टोर यार्ड में होनेवाले इंटर-लॉकिंग कार्य के कारण हावड़ा मंडल में 4-18 फरवरी तक चलेगा. इस कारण हावड़ा, बेलुड़, श्रीरामपुर, बैंडेल और सेवड़ाफूली स्टेशन से रवाना होनेवाली इएमयू लोकल अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी.