मालीगांव : सन् 1921 में निर्मित एक आकर्षक हेरीटेज बिल्डिंग कभी रेलवे भर्ती बोर्ड सिलीगुड़ी का कार्यालय हुआ करता था, जो कटिहार मंडल के अधीन सिलीगुड़ी टाउन में आरआरबी कार्यालय के बंद हो जाने के बाद परित्यक्त अवस्था में पड़ा हुआ था. भवन के सामने खाली पड़े विशाल क्षेत्र की जमीन पर एक विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार ने मांगी थी.
तथापि, संपत्ति के विरासत मूल्य पर विचार करते हुए पूसी रेलवे के कटिहार मंडल ने इस दो-मंजिला भवन का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया. तदनुसार, हाल ही में इसकी मरम्मत की गयी तथा 10 लाख रुपये खर्च करके इसे फिर से इस्तेमाल योग्य बनाया गया.
इस भवन को आरपीएफ बैरक या कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करने की योजना है. चूंकि सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन क्षेत्र में घुसपैठ होती है, इसलिए भवन को फिर से काम में लाने पर भवन एवं उसके आसपास के क्षेत्र में घुसपैठ को रोका जा सकेगा.