10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार: छात्र हत्याकांड का आरोपी युवक गिरफ्तार

कूचबिहार : माध्यमिक विद्यार्थी शांतनु भट्टाचार्य की हत्या के कारण को कूचबिहार जिला पुलिस ने उजागर कर दिया है. पुलिस का दावा है कि समलैंगिक संबंध के लिए शांतनु पर एक युवक दबाव डाल रहा था. जिसके लिये राजी नहीं होने पर शांतनु की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस […]

कूचबिहार : माध्यमिक विद्यार्थी शांतनु भट्टाचार्य की हत्या के कारण को कूचबिहार जिला पुलिस ने उजागर कर दिया है. पुलिस का दावा है कि समलैंगिक संबंध के लिए शांतनु पर एक युवक दबाव डाल रहा था. जिसके लिये राजी नहीं होने पर शांतनु की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार रात आरोपी शुभंकर घोष को गिरफ्तार किया. घुघुमारी इलाके से गिरफ्तार शुभंकर को गुरुवार को कूचबिहार जिला अदालत में पेश किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लापता हुये छात्र शांतनु का शव बीते मंगलवार की दोपहर में कोतवाली थाना पुलिस ने हरिणचौरा इलाके में तोर्सा नदी से बरामद किया था. श्वास नली काटकर उसकी हत्या की गयी थी. शव से कुछ ही दूरी पर शांतनु का चश्मा और खून के निशान मिले थे. इससे पुलिस ने अनुमान लगाया है कि नदी के पास हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया
. पुलिस ने जब शांतनु के मोबाइल को खंगाला तो उसे पता चला कि आरोपी शुभंकर उसका फेसबुक दोस्त है. दोनों की जान-पहचान फेसबुक के जरिये ही हुयी थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि शुभंकर मृतक शांतनु के प्रति समलैंगिक आकर्षण रखता था. लेकिन शांतनु आरोपी शुभंकर के साथ समलैंगिक संबंध के लिये राजी नहीं हुआ. इसी कारण से शुभंकर ने उसकी हत्या कर दी.
गुरुवार को कूचबिहार जिला अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इस दौरान आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जायेगी और पूरी घटना का पुनर्निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें