11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंटर परीक्षा में पहले दिन 60 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

पटना : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के पहले दिन बुधवार को नकल करते हुए पकड़े गये 60 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. ये सभी परीक्षार्थी 13 जिलों के हैं. शेष 25 जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है. पटना के […]

पटना : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के पहले दिन बुधवार को नकल करते हुए पकड़े गये 60 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. ये सभी परीक्षार्थी 13 जिलों के हैं. शेष 25 जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है. पटना के किसी भी केंद्र में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया है. कहीं से पेपर वायरल या आउट हाेने की सूचना भी नहीं है.
औरंगाबाद से 13, गया व नालंदा से 10-10, सारण से छह, नवादा से सात, वैशाली व जमुई से तीन-तीन, अरवल व बांका से दो-दो, सीवान, मधुबनी, सहरसा व भोजपुर से एक-एक, परीक्षार्थी निष्कासित किया गया है. गया के एक परीक्षा केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा रहे एक लड़के को पकड़ा गया.
नये प्रयोगों से मिली सहूलियत : इस साल इंटर परीक्षा में कई प्रयोग किये गये हैं, िजन्हें परीक्षार्थियों ने सहज रूप में लिया है. प्री प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका में जरूरी औपचारिकताओं को दर्ज करने और ओएमआर शीट में गोला भरने में लगने वाले समय की बचत हुई है.
दूसरे, परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र के पैटर्न और मॉर्किंग स्कीम को बेहद सराहा है. बोर्ड की तरफ से किये सुधार की जमीनी हकीकत जानने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर खुद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें