Advertisement
पालीगंज : छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर जब ग्रामीणों ने किया हमला
आरोपितों काे छुड़ाने के लिए थाने का किया घेराव पालीगंज : थाना क्षेत्र के खपुरा गांव की मुसहरी में शराब कारोबार करने वालों व शराबियों के विरुद्ध बुधवार की अहले सुबह छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जम कर पथराव कर दिया .इस घटना में डीएसपी मनोज पांडे की गाड़ी के शीशे […]
आरोपितों काे छुड़ाने के लिए थाने का किया घेराव
पालीगंज : थाना क्षेत्र के खपुरा गांव की मुसहरी में शराब कारोबार करने वालों व शराबियों के विरुद्ध बुधवार की अहले सुबह छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जम कर पथराव कर दिया .इस घटना में डीएसपी मनोज पांडे की गाड़ी के शीशे टूट गये और दो पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं.
इस दौरान पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . वहीं, पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर खपुरा के मुसहरी के कई दर्जनों महिलाओं ने गिरफ्तार आरोपितों को छुड़वाने के लिए स्थानीय थाने का घेराव किया.
बाद में इस्पेक्टर ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया.जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर ऑपरेशन नकेल के तहत डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में पालीगंज,खीरी मोड़ व सिगोडी की पुलिस की टीम ने बुधवार की अहले सुबह शराब बनाने व पीने वाले की गिरफ्तारी के लिए खपुरा मुसहरी में छापेमारी करने गयी. छापेमारी से लोग गुस्सा गये और पुलिस टीम से उलझ पड़े.
ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये. पथराव में डीएसपी की गाड़ी का शीशा टूट गया. बाद में पुलिस करीब 13 लोगों को पकड़ कर थाने लायी. लोगों को गिरफ्तार किये जाने से नाराज मुसहरी के लोग थाने को घेर लिया. उनका कहना था कि पुलिस ने बेकसूर लोगों को पकड़ लिया है.
वे लोग इंस्पेक्टर से मिलने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने लोगों से मिल जांच के बाद बेकसूर लोगों को छोड़ने का आश्वासन देकर शांत कराया. बाद में पांच लोगों को जांच के बाद छोड़कर नौ को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement