पानागढ़ : पानागढ़ बाजार आम बागान लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित मैदान में बुधवार को ज्ञान निकेतन स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्राईमरी और डे सेक्शन के छात्र छात्राओं ने उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया .प्राइमरी सेक्शन के कक्षा नर्सरी से लेकर तीन तक के छात्र- छात्राओं को लेकर पोटैटो रेस, फ्लैट रेस, स्पून एंड मार्बल, फ्रॉग रेस, पुटओन स्वेटर रेस, नीडेल एंड थ्रेड रेस, सम रेस समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजित किये गए.
वही बिद्यालय के डे सेक्शन के कक्षा 4 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को लेकर फ्लैट रेस, शॉटपुट, लॉन्ग जंप, स्कीपिंग, कॉक फाइट, बॉल थ्रो आदि प्रतियोगिता हुई. अंत में गो एस यू लाइक के अलावे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों तथा भूतपूर्व छात्र छात्राओं को लेकर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि दुर्गापुर नेपाली पाड़ा विद्यालय के प्रधान शिक्षक तथा समाजसेवी कलीमूल हक, पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद, ज्ञान निकेतन विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष कृपाल सिंह, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ,सहायक सचिव कृष्णा गुप्ता, पंचायत सदस्य व ट्रस्ट सदस्य हरजीत सिंह निक्की, कश्मीरा सिंह, मदन गोपाल अग्रहरि, गुप्तेश्वर सिंह ,विभास शर्मा, मुकीम खान, अब्दुल रहीम पानागढ़ बाजार हिंदी एफपी विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रेखा अगस्ति, सुशील शर्मा, मुकेश तिवारी समेत अन्य अतिथि गण उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन की प्रधान शिक्षिका समाप्ति कुंडू तथा डे सेक्शन के प्रधान शिक्षक दिनेश तिवारी समेत दोनों सेक्शन के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे. प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.