गुजरात से देर रात बलवाहाट (सहरसा) पहुंचा रोशन का शव
Advertisement
बीएयू के छात्र की मौत से शोक की लहर
गुजरात से देर रात बलवाहाट (सहरसा) पहुंचा रोशन का शव घर में मचा कोहराम, गांव में शोक बीएयू, सबौर में एग्रीकल्चर की परीक्षा में पाया था प्रथम स्थान बलवाहाट/भागलपुर : बीएयू के छात्र रोशन की मौत से सबौर व उसके गांव में शोक की लहर है. बुधवार देर रात उसका शव गांव पहुंचा. शव के […]
घर में मचा कोहराम, गांव में शोक
बीएयू, सबौर में एग्रीकल्चर की परीक्षा में पाया था प्रथम स्थान
बलवाहाट/भागलपुर : बीएयू के छात्र रोशन की मौत से सबौर व उसके गांव में शोक की लहर है. बुधवार देर रात उसका शव गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. उसकी मां कलावती देवी सूचना मिलने के बाद से ही बदहवास थीं. वह बार-बार कह रही थी कि हमरा सं कोन गलती भेलै हौ दिनकर-दीनानाथ. आब के हमर लहास के कनहा देतै. आब केकरा मुंह देख के जीबै हौ दैबा. पिता की आंखें भी बार-बार नम हो जाती थीं. इधर बीएयू कैंपस में भी दिन भर उसकी चर्चा होती रही. छात्रों ने बताया कि कल शोकसभा का आयोजन किया जायेगा.
मालूम हो कि सहरसा के बलवा हाट मुख्य बाजार के योगेंद्र गुप्ता के पुत्र रोशन कुमार की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. रोशन अपने माता-पिता का होनहार पुत्र था. उसने कृषि विवि, सबौर में एग्रीकल्चर की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था. वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात गया हुआ था.
जहां किसी काम से बाहर जाने के बाद अपने एक शिक्षक के साथ स्कूटी से वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटने के क्रम में रास्ते में ही ट्रक की ठोकर से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना परिवार को मिलते ही परिवार के लोगों को सदमा लगा. ग्रामीण नितिन गुप्ता ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई के बल पर ही कृषि विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. ऐसे छात्र के आकस्मिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करने वालों में आशीष अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सुनील गुप्ता, जवाहर गुप्ता, राधेश्याम आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement