केंद्रीय कौशल विकास मिशन के अपर सचिव व सलाहकार ने किया स्किल सेंटर का भ्रमण
27 व 28 फरवरी को होनेवाली संकल्प कार्यशाला की समीक्षा की गयी
रांची : केंद्रीय कौशल विकास मिशन के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा आरंभ की गयी संकल्प योजना अब झारखंड में भी चलेगी. आजीविका संवर्धन के लिए कौशल व हुनर की जागरूकता को ही संकल्प नाम दिया गया है.
कौशल विकास की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए वित्तीय प्रबंधन विश्व बैंक द्वारा किया जायेगा. संकल्प कार्यक्रम कौशल विकास का एक विशिष्ट समेकित स्वरूप होगा, जिसमें केंद्रीकृत स्वरूप में कौशल विकास के सभी कार्यक्रमों को समाहित किया जायेगा. यह योजना देश के संपूर्ण इकोसिस्टम, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीइ), राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), राज्य सरकार के कौशल विकास के सभी स्टेक होल्डर को कवर करेगी. संकल्प कार्यक्रम के तहत महिलाअों एवं वंचित समूहों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पहुंच सुनिश्चित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के परिणामों को राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा विश्व बैंक के द्वारा मानक सूचकांक निर्धारित कर आकलन किया जायेगा. झारखंड में संकल्प कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए राजधानी में 27 व 28 फरवरी 2019 को राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, दिल्ली, तेलंगाना आदि जगहों के कौशल विकास स्टेकहोल्टर भाग लेंगे.
कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा एवं झारखंड स्किल इकोसिस्टम से अवगत होने के उद्देश्य से केंद्रीय कौशल विकास व व उद्यमिता मंत्रालय की अपर सचिव जुथिका पटनाकर तथा कौशल विकास की सलाहकार अवनोत कौर ने झारखंड का दो दिनों तक दौरा किया. मंगलवार को सभी अधिकारी कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन व सीइअो अमर झा व अन्य अधिकारियों के साथ सीएमसी मिटकॉन मेगा स्किल सेंटर, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र कटहल मोड़ का दौरा किया.
बुधवार को सभी अधिकारी टाटीसिलवे स्थित दो स्किल सेंटर गये. वहां उन्होंने प्रशिक्षण केंद्रों के प्रयोगशालाअों, प्रशिक्षण कक्ष व प्रायोगिक सामग्रियों को देखा अौर संतुष्ट हुए. केंद्रीय अधिकारियों ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाअों से बात भी की.