13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में जयंत सिन्हा ने कहा, दिल्ली हवाईअड्डे पर लगातार तीसरे साल चोरी के सर्वाधिक मामले उजागर हुए

नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि हवाई अड्डों पर चोरी की घटनाओं के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा लगातार तीसरे साल 2018 में भी सबसे ऊपर रहा. नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा राज्यसभा में प्रस्तुत आंकड़ों में कहा कि राजधानी के हवाई अड्डे पर वर्ष 2016 और […]

नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि हवाई अड्डों पर चोरी की घटनाओं के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा लगातार तीसरे साल 2018 में भी सबसे ऊपर रहा. नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा राज्यसभा में प्रस्तुत आंकड़ों में कहा कि राजधानी के हवाई अड्डे पर वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में 34 – 34 चोरी की घटनाएं दर्ज करायी गयीं.

राजधानी दिल्ली में वर्ष 2018 में वहां चोरी के 28 मामले सामने आये. मुंबई हवाईअड्डे वर्ष 2018 में ऐसे 18 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई हवाई अड्डों पर चोरी के क्रमश: पांच, दो और एक मामले की सूचना दी गयी. राज्यसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में मुंबई और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर 10 और 15 चोरी के मामले दर्ज किए गये. कोलकाता और चेन्नई के हवाई अड्डों पर वर्ष 2017 में चोरी के किसी भी मामले के दर्ज होने की सूचना नहीं है.

सिन्हा ने लिखित उत्तर में कहा कि देश में हवाई अड्डों पर सुरक्षा के लिए नियामक प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले ऐसी चोरी की घटनाओं में काफी कमी आयी है. उन्होंने कहा कि चोरी इत्यादि जैसी घटनाएं कानून-व्यवस्था का मुद्दा है, जो राज्य का विषय है. जब ऐसी घटनाओं सामने आती हैं, तो स्थानीय पुलिस के पास शिकायतें दर्ज की जाती हैं, जो आगे की कार्रवाई करती हैं. आंकड़ों के अनुसार, मुंबई और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर वर्ष 2016 में चोरी के क्रमश: 17 और 11 मामले दर्ज किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें