17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कहां गयी भुवन सबर की 23 डिसमिल जमीन?

जमशेदपुर : भिलाई पहाड़ी के चर्चित भुवन सबर की 23 डिसमिल जमीन गायब है. दो दिनों की मापी के बाद भी प्रशासन यह पता नहीं लगा पाया कि आखिर जमीन कहां गायब हो गयी. भुवन सबर की जमीन किसके पास है, अब यह जांच का विषय बन गया है. भुवन सबर ने बताया, सरकारी दस्तावेज […]

जमशेदपुर : भिलाई पहाड़ी के चर्चित भुवन सबर की 23 डिसमिल जमीन गायब है. दो दिनों की मापी के बाद भी प्रशासन यह पता नहीं लगा पाया कि आखिर जमीन कहां गायब हो गयी. भुवन सबर की जमीन किसके पास है, अब यह जांच का विषय बन गया है. भुवन सबर ने बताया, सरकारी दस्तावेज के अनुसार एनएच 33 भिलाई पहाड़ी में उसके पास कुल 152 डिसमिल जमीन है. उसने तस्वीरा सिंह नामक एक व्यक्ति को यह जमीन किराये पर दी थी.

उसने आरोप लगाया कि बाद में तस्वीरा सिंह ने जमीन पर अपना अधिकार कर लिया. इस मामले की शिकायत उसने मुख्यमंत्री जनसंवाद, उपायुक्त, अंचल कार्यालय व स्थानीय थाने में भी की थी. पर कोई समाधान नहीं निकला. भुवन सबर ने बताया, उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार से मापी का काम शुरू किया गया. काम मंगलवार को पूरा कर लिया गया.

मापी करनेवालाें ने बताया कि 87 डिसमिल जमीन खाली पड़ी है. 42 डिसमिल जमीन सुवर्णरेखा परियाेजना के कैनाल निर्माण के तहत अधिग्रहित कर ली गयी है. इसका मुआवजा भी अब तक नहीं मिला है.
जबकि 23 डिसमिल जमीन का पता विभागीय कर्मचारी नहीं लगा पाये. भुवन ने आशंका जतायी है कि उसकी 23 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. हालांकि इस संबंध में तस्वीरा सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
कोट
भुवन सबर के नाम से जमीन वर्षाें पूर्व बंदाेबस्त हुई थी. भुवन सबर द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया था. सीमांकन का काम काफी बारीकी से दाे दिनाें पूरा हाे गया है. विभागीय कर्मचारियाें ने रिपाेर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. – अनुराग तिवारी, अंचलाधिकारी जमशेदपुर
दो दिनों की मापी के बाद 129 डिसमिल जमीन का ही पता चल पाया
भुवन का आरोप, गायब जमीन ट्रांसपोर्टर के कब्जे में
इन्होंने की मापी : दाे दिनाें से जमशेदपुर अंचल अधिकारी की देखरेख में सीआइ मुकुल वर्मा, खेमचंद महताे, काजल, स्टीफन आैर सूरज सिंह ने मापी का काम पूरा कराया. मापी के दाैरान भुवन सवर के परिवार के अलावा झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, सागेन पूर्ति, बहादुर साेरेन, बीर सिंह साेरेन, जुगल किशाेर मुखी समेत काफी संख्या में स्थानीय लाेग माैजूद थे.
जिप सदस्य पर दर्ज करा दिया गया मामला : जमीन के कब्जे की जानकारी भुवन सबर ने झामुमाे के जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन को दी. जांच का जिम्मा जिप सदस्य पिंटू दत्ता मिला. पर पिंटू के खिलाफ पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करा दिया गया.
कुछ जमीन लीज पर दे दी है : भिलाई पहाड़ी में 65 जमीन तस्वीरा सिंह काे लीज पर पेट्राेल पंप खाेलने व ट्रांसपाेर्ट शेड बनाने के लिए दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें