थावे : स्थानीय थाना क्षेत्र के विदेशी टोला में एक तिलक समारोह में थावे प्रखंड के पूर्व प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव और उचकागांव थाना के पाखोपाली निवासी पूर्व सरपंच लायक हुसैन के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाने में दिये गये आवेदन में शिवस्थान निवासी पूर्व प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि वे विदेशी टोला गांव में एक तिलक समारोह में भाग लेने गये थे. वापस घर जाते समय उचकागांव थाना के पाखोपाली निवासी लायक हुसैन और उनके साथ पांच अज्ञात लोगों ने रोककर गाली-गलौज की. विरोध करने पर मारपीट की गयी. इस दौरान सोने की चेन व 25 हजार रुपये लूट लिये जाने का आरोप है. घटना में पूर्व प्रमुख का भतीजा भी जख्मी हो गया. दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
दूसरी तरफ पूर्व सरपंच लायक हुसैन ने आरोप लगाया है कि विदेशी टोला में तिलक समारोह में भाग लेने गया था. जैसे ही समारोह में मुख्य गेट पर पहुंचा, पूर्व प्रमुख उद्धव यादव एवं उनके पुत्र गाली देने लगे. विरोध करने पर रॉड से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया. पूर्व सरपंच का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने कहा कि दोनों तरफ से लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.