Advertisement
पटना : सास-ससुर की हत्या के आरोपित को तीन दिनों की रिमांड पर लिया
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन, लंगर टोली में 25 जनवरी, 2019 को ससुर चौधरी इरफान रजा और सास रहफत बानो की हत्या करने वाले उनके दामाद मोहम्मद वजीउल्लाह उर्फ चांद ने पटना के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन दिया. जिस […]
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन, लंगर टोली में 25 जनवरी, 2019 को ससुर चौधरी इरफान रजा और सास रहफत बानो की हत्या करने वाले उनके दामाद मोहम्मद वजीउल्लाह उर्फ चांद ने पटना के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है.
इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन दिया. जिस पर तीन दिन का रिमांड आदेश मिल गया है. अब पुलिस आरोपित से पूछताछ करेगी.
यहां बता दें कि आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पटना की पुलिस टीम मोतिहारी के चकिया गांव में लगातार दबिश दे रही थी. इस बीच बढ़ते दबाव की वजह से वजील्लाह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. यहां बता दें कि पटना हाइकाेर्ट के रिटायर्ड कर्मी चौधरी इरफान रजा फरवरी मेें बेटी रैनब का गवना करने वाले थे.
लेकिन, उनका दामाद 25 जनवरी को जबरदस्ती उसे ले जा रहा था. विरोध करने पर उसने सास-ससुर की हत्या कर दी और पत्नी को भी चाकू से घायल कर दिया था. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement