सिलीगुड़ी : युवती का फंदे से लटकता शव बरामद होने से मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड दुर्गानगर इलाके में सनसनी मच गयी. खबर मिलते ही भक्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया. बुधवार को युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका बार बाला थी.
Advertisement
सिलीगुड़ी : फंदे से लटकता मिला बार बाला का शव, दुर्गानगर इलाके में सनसनी, अवैध संबंध का शक
सिलीगुड़ी : युवती का फंदे से लटकता शव बरामद होने से मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड दुर्गानगर इलाके में सनसनी मच गयी. खबर मिलते ही भक्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया. बुधवार को युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए […]
मृत युवती का नाम भावना बताया जा रहा है. वह मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी. भावना सेवक रोड के एक सिंगिंग बार में काम करती थी. वह उसी इलाके के नथुनी घोष नामक एक व्यक्ति के घर में किराये पर रहती थी. हर रोज की तरह सोमवार रात को भी युवती सिंगिंग बार से काम कर अपने घर लौटी.मंगलवार सुबह उसके यहां काम करने वाली एक महिला ने सोने के कमरे में उसका फंदे से लटकता शव देखा.
उसने तत्काल ही मकान मालिक तथा आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी. खबर लगते ही भक्तिनगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इस घटना के पीछे युवती का किसी युवक के साथ अवैध संपर्क होने का शक जाहिर किया है. उनका कहना है कि इस इलाके में दिन प्रतिदिन असमाजिक तत्वों का दबदबा बढ़ता जा रहा है.
आसपास शराब के कई अवैध ठेके भी हैं. रात होते ही हर चौराहे पर नशेड़ियों का अड्डा जमने लगता है. ऐसे कई घर भी हैं जो अवैध तरीके से लोगों को किराये पर देते है. इस समस्या को दूर करने के लिए किसी की कोई पहल नहीं दिख रही है. इलाके के लोगों ने अवैध तरीके से मकान किराये पर देकर मोटी रकम कमाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं भक्तिनगर थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती शादीशुदा थी. उसके पति को भी जानकारी दे दी गयी है. पुलिस ने बताया कि युवती का किसी के साथ अवैध संपर्क था कि नहीं, वह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement