कोंच : कोंच इलाके में चोरों का कहर जारी है. रविवार की देर रात चोरों ने कोंच स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से छह बैटरियों की चोरी कर ली. इससे कोंच बाजार में व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया है. हाल के दिनों में चोरों ने शोरूम व सीमेंट व्यवसायीयों को निशाना बनाया था.
अब पेट्रोल पंप से चोरी होने की घटना से पुलिस की नींद उड़ गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पेट्रोल पंप में कामकाज करनेवाले कर्मचारी खाना खाने के बाद एक कमरे में सो गये. रात में कब चोरी हुई, इसकी भनक किसी को नहीं लगी.