रांची : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बोकारो में हेलीकॉप्टर से उतर कर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल जायेंगे.वह बंगाल में सभा करने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से वह बोकारो में उतरेंगे. पश्चिम बंगाल बाॅर्डर पर स्थित नगेन मोड़ में योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
वहां से वह सड़क मार्ग से पुरुलिया जाकर भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले उनका विमान दिन के 2.30 बजे लखनऊ से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा. करीब तीन बजे योगी हेलीकॉप्टर से बोकारो के लिए प्रस्थान करेंगे. 4.30 बजे सभा के उपरांत सड़क मार्ग से बोकारो लौटेंगे. शाम पांच बजे रांची एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे.