10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : नौकरी के लिए गुजरात ले जायी गयीं 52 लड़कियां

जमशेदपुर : ट्रेन का इंतजार, दो घंटे जांच के बाद मिली गुजरात जाने की अनुमति, स्टेशन में लगी भीड़सिलाई मशीन अॉपरेटर की नौकरी के लिए गुजरात के बापी ले जायी जा रही 52 लड़कियों को बाल कल्याण समिति(सीडब्ल्यूसी) की शिकायत पर सोमवार देर रात जीआरपी ने टाटा नगर स्टेशन पर रोक लिया. सभी लड़कियां चाईबासा, […]

जमशेदपुर : ट्रेन का इंतजार, दो घंटे जांच के बाद मिली गुजरात जाने की अनुमति, स्टेशन में लगी भीड़सिलाई मशीन अॉपरेटर की नौकरी के लिए गुजरात के बापी ले जायी जा रही 52 लड़कियों को बाल कल्याण समिति(सीडब्ल्यूसी) की शिकायत पर सोमवार देर रात जीआरपी ने टाटा नगर स्टेशन पर रोक लिया.

सभी लड़कियां चाईबासा, नोवामुंडी, झींकपानी, सरायकेला की रहनेवाली हैं. लगभग दो घंटे की जांच-पड़ताल अौर पूछताछ के बाद सभी को गुजरात ले जाने की अनुमति दी गयी. इन लड़कियों को मुंबई मेल से गुजरात ले जाया गया.

बच्चियों को ले जाने की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं करने के कारण सीडब्ल्यूसी को आपत्ति थी. एजेंसी के लोगों को मंगलवार को कार्यालय में आकर डिटेल देने कहा गया है.
सूचना के बाद पहुंची टीम
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की ने बताया, सीडब्ल्यूसी को 40 बच्चों को गुजरात ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने टाटा नगर जीआरपी के सहयोग से जांच की गयी. सेकेंड क्लास वेटिंग रूम में 52 लड़कियां मिली, जिन्हें गुजरात ले जाया जा रहा था. इनमें दो की उम्र 18 साल है. आपत्ति पर लड़कियों को ले जाने वाली एजेंसी के लोगों ने आनन-फानन में सीडब्ल्यूसी-जीआरपी को जिला कौशल समन्वयक सौरभ कुमार अधिकारी की ओर से दिया गया अनुमति पत्र लाकर दिखाया.
जिला कौशल समन्वयक की ओर से रेल थाना प्रभारी को संबोधित पत्र में कहा गया है कि झारखंड विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत एमिगोस सोल्यूशन प्रालि द्वारा 52 उम्मीदवारों को वेलस्पन इंडिया प्रालि गुजरात बापी में नौकरी मिली है. उक्त कौशल युवक एवं युवतियों को नौकरी में नियुक्त कराने के लिए भेजे जाने की अनुमति दी जाती है.
साथ ही एमिगोस सोल्यूशन प्रालि द्वारा उपायुक्त को पत्र लिख कर भी जानकारी देने की बात बतायी गयी. सभी लड़कियों को लेकर तीन पुरुष गुजरात जा रहे थे. सीडब्ल्यूसी की टीम द्वारा आपत्ति की गयी अौर कहा गया कि लड़कियों को ले जाने के लिए महिला होनी चाहिए. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष के साथ सदस्य आलोक भास्कर, जीआरपी थाना प्रभारी राजू भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें