सिमडेगा : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर झारखंड के सिमडेगा जिले के सदर अस्पताल में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ केके शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल के कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी आैर अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की. परिचर्चा के दौरान डॉ बेला एक्का ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कैंसर रोग के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी है. जानकारी नहीं होने के कारण लोग इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाते हैं और समय पर इलाज सुनिश्चित नहीं होने के कारण रोगी की मौत हो जाती है.
उन्होंने कहा कि कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन शुरुआती दौर में इलाज सुनिश्चित होने उसे ठीक किया जा सकता है. उन्होंने सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जैसे ही कैंसर के लक्षण नजर आयें आैर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.
इस मौके डॉ केके शर्मा ने कहा कि कैंसर के केस बढ़ रहे हैं. इस पर नियंत्रण की आवश्यकता है.डॉ आनंद खाखा ने कहा कि कैंसर रोग ला इलाज नहीं है. इसका इलाज संभव है.बशर्ते कि समय पर इलाज सुनिश्चित हो सके.उन्होंने कहा तंबाकु, शराब , सिगरेट आदि के उपयोग से कैंसर रोग होता है. इससे सभी परहेज करना चाहिए.इस अवसर पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ एसएस पासवान सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.