दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव के किसान सुबोध किंडो की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस जे जान से मारने वाले दो अभियुक्तों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मामले में स्वर्गीय सुबोध किंडो की पत्नी निमन झरिया किंडो ने रायडीह थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जिसमें निमन ने गांव के ही नजरियुस टोप्पो व अरविंद टोप्पो को नामजद अभियुक्त बनाया है. मामले को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना गत रविवार की रात लगभग सात बजे की है.
स्वर्गीय सुबोध किंडो की पत्नी के अनुसार सुबोध दिन के लगभग एक बजे अपने घर से गुमला के लिए निकला था. रात लगभग सात बजे तक जब सुबोध घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी व बेटी ऐनिमा किंडो उसे ढूंढते हुए गांव के बाहर लालगढ़ा के समीप पहुंचे तो देखा कि नजरियुस टोप्पो व अरविंद टोप्पो उसके पति को पत्थर से मारकर सड़क पर फेंक दिया है.
पत्नी व बेटी सुबोध को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सुबोध को मृत घोषित कर दिया. मामले में पत्नी ने थाने में नजरियुस व अरविंद पर प्राथमिकी दर्ज कराया. जिस पर पालकोट थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. घटना में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया गया है.