नयी दिल्ली/कोलकाता : केंद्र सरकार द्वारा ‘सीबीआइ के दुरुपयोग’ पर चर्चा के लिए दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने ‘सत्याग्रह’ पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार की सुबह मुलाकात की.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने रूल 267 के तहत काम रोको प्रस्ताव दिया है. उन्होंने ‘सीबीआइ’ के दुरुपयोग पर संसद में चर्चा कराने की भी मांग की है.
इधर, कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने ‘संविधान बचाओ’ धरना पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. ममता बनर्जी रविवार की रात से धरना पर बैठी हैं. सोमवार की सुबह उन्होंने छोटे से ब्रेक के बाद वह फिर से धरने पर लौट आयी हैं.
चिटफंड घोटाले में सीबीआइ के कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ ममता बनर्जी धरना दे रही हैं. उन्होंने कहा है कि वह देश और संविधान को बचाने के लिए ‘सत्याग्रह’ जारी रखेंगी. विभिन्न दलों ने ममता के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया है.