बोकारो : समाज का उत्थान ही इंसान का उत्थान होता है.शक्तिशाली समाज का ही महत्व हर क्षेत्र में होता है. इसी संदेश के साथ रविवार को महाराजा अहिबरन की जयंती मनायी गयी. आयोजन सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में हुआ. बरन विकास समिति, चास-बोकारो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बरनवाल समाज की ओर से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने पर सहमति बनी.
आने वाले चुनाव में प्रदेश में भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. अध्यक्षता संतोष बरनवाल ने की. कहा : आपसी मतभेद मिटा कर समाज को मजबूत बनाने की दिशा में हर किसी को पहल करना चाहिए. बुजुर्गों की तजुर्बा व युवाओं का उत्साह का समागम कर समाज को हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है.
संचालन प्रेम विहारी ने किया. इससे पहले बरनवाल धर्मशाला, चास में समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये बच्चों समाज के इतिहास व भविष्य की रूपरेखा खींची.