7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और जब अरबाज खान शून्य पर आउट होकर पवेलियन की ओर हुए रवाना

-सेलिब्रिटी क्रिकेट में लगे खुशियों के छक्के-चौके-मीडिया और झारखंड-11 की टीम ने अपने-अपने मैच जीतेरांची :फिल्म फेस्टिवल में राजधानीवासियों ने शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया़ इसमें दो मैच हुए. पहला मैच मीडिया-11 और सेलिब्रिटी वन के बीच हुआ़ दूसरा मैच झारखंड-11 और सेलिब्रेशन टू के बीच हुआ. इसमें सेलिब्रेशन टू की टीम […]

-सेलिब्रिटी क्रिकेट में लगे खुशियों के छक्के-चौके
-मीडिया और झारखंड-11 की टीम ने अपने-अपने मैच जीते
रांची
:फिल्म फेस्टिवल में राजधानीवासियों ने शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया़ इसमें दो मैच हुए. पहला मैच मीडिया-11 और सेलिब्रिटी वन के बीच हुआ़ दूसरा मैच झारखंड-11 और सेलिब्रेशन टू के बीच हुआ. इसमें सेलिब्रेशन टू की टीम सात रनों से हार गयी. टीम के कप्तान अरबाज खान शून्य रन पर आउट हो गये. झारखंड-11 के कप्तान मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रशंसनीय हैं.

इसके पहले शाम पांच बजे से शुरू पहले मैच में मीडिया-11 ने सेलिब्रिटी वन को चार रनों से शिकस्त दी़ 15 ओवर के इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ़ मीडिया-11 के कप्तान विजय पाठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मीडिया टीम ने 171 रन बनाये. अजय कुमार और पीसी झा ने पारी की शुरुआत की़ 22 बाॅल खेलकर पीसी झा ने नाबाद 40 रन बनाये. वहीं आसिफ नईम ने 27, अरूप चटर्जी ने 21 और ज्ञान ने 32 रनों की पारी खेली़ जवाबी पारी में सेलिब्रिटी वन ने 167 रन बनाये. इसमें विक्रम ने 40, एस शाहदेव ने 43 और रोहित ने 29 रनों की पारी खेली.

अरबाज खान शून्य पर आउट, टीम भी हारी
सेलिब्रिटी टू के कप्तान बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान खाता भी नहीं खोल सके. सेलिब्रिटी टू टीम में करण अरोड़ा, विकास शुक्ला, सुमित अग्रवाल, राज खान, शादाब हसन, नतालिया, फरिदून श्रेया, इकबाल खान, रोहित राय, रतन राजपूत, रिचा सोनी व मिया लकड़ा शामिल थे. झारखंड-11 का नेतृत्व मंत्री अमर बाउरी ने किया. इस टीम में अरुण सिंह, अजय कुमार सिंह, केके सोन, कुणाल षाड़ंगी, विनय चौबे, पारितोष उपाध्याय, रवि रंजन, अनुजय सिंह, अशोक सिंह व सूरज सिन्हा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें