नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ अभियान की शुरुआत की. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी को उसका ‘संकल्प पत्र’ (घोषणापत्र) तैयार करने में मदद करने के लिए देशभर से 10 करोड़ लोगों के सुझाव मांगे जायेंगे.
शाह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण करना है और इस ‘अनूठे प्रयोग’ से लोकतंत्र मजबूत होगा. शाह ने यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘लोग किस तरह का देश चाहते हैं और इसे हासिल करने के लिए उनके क्या सुझाव हैं, इस अभियान में उनके विचार जानने के लिए उन तक पहुंचा जायेगा.’
उन्होंने बताया कि इससे पार्टी को नये भारत का सपना साकार करने में मदद मिलेगी.