Advertisement
धनबाद : शादी कर प्रेमी युगल पंहुचा महिला थाना
धनबाद : शादी कर एक प्रेमी युगल परिजनों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने शनिवार को महिला थाना पहुंचा. महिला थाने में की गयी शिकायत के अनुसार लोदना निवासी एक युवती ने एक महीने पहले मंदिर में शादी की, फिर कोर्ट में रजिस्टर्ड कराके महिला थाना पहुंच गयी . लोदना निवासी युवती लोदना […]
धनबाद : शादी कर एक प्रेमी युगल परिजनों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने शनिवार को महिला थाना पहुंचा. महिला थाने में की गयी शिकायत के अनुसार लोदना निवासी एक युवती ने एक महीने पहले मंदिर में शादी की, फिर कोर्ट में रजिस्टर्ड कराके महिला थाना पहुंच गयी .
लोदना निवासी युवती लोदना के ही अपने क्लासमेट राजेंद्र मिलन से प्रेम करती थी. एक महीने पहले उन्होंने कतरास मोड़ के पास दुखहरणी मंदिर में शादी कर ली थी. घरवाले उसे लड़के से दूर रहने को कहते थे. आखिर परेशान होकर उसने शनिवार को कोर्ट में शादी कर ली और महिला थाने पहुंच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोयलांचल में बहने लगी पॉलिटिकल बयार
वसंत ऋतु की दस्तक के साथ ही कोयलांचल में पॉलिटिकल बयार बहने लगी है.आम चुनाव की घोषणा भले ही नहीं हुई हो, लेकिन राजनीतिक दलों में शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर धनबाद में कांग्रेस भाजपा, झामुमो जैसे दलों के बड़े कार्यक्रम होने हैं. माहौल चुनावमय होने लगा है. रविवार को कांग्रेस बाघमारा से देश बचाओ महारैली के जरिये चुनावी बिगुल फूंकेगी. चार फरवरी को शहर के गोल्फ मैदान में झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम है.
भाजपा की तरफ से नौ फरवरी को न्यू टाउन हॉल में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा संसदीय सीट से जुड़े भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल होंगे. भाजपा इन तीनों सीटों के लिए एक सप्ताह में तीन कार्यक्रम का आयोजन धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा में कर रही है. धनबाद के सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement