14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : नौ करोड़ से बनेगी 16 किमी सड़क

देवघर : शनिवार को कुल चार सड़कों का शिलान्यास गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने संयुक्त रूप से किया. इन सड़कों में मोहनुपर प्रखंड एसबीआइ महेशमारा से मलहारा व डुमरथर रोड, बांक आरइओ पथ से गोरे गांव, पिपरा से जीतमहला समेत देवघर प्रखंड के कुशमाहा रोड शामिल है. चार सड़कों […]

देवघर : शनिवार को कुल चार सड़कों का शिलान्यास गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने संयुक्त रूप से किया. इन सड़कों में मोहनुपर प्रखंड एसबीआइ महेशमारा से मलहारा व डुमरथर रोड, बांक आरइओ पथ से गोरे गांव, पिपरा से जीतमहला समेत देवघर प्रखंड के कुशमाहा रोड शामिल है.
चार सड़कों की लंबाई कुल 16 किलोमीटर व कुल खर्च नौ करोड़ रुपये होंगे. महेशमारा में सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मोहनुपर प्रखंड पहले पिछड़ा इलाका था, जिसका मुख्य कारण नेताओं द्वारा जात-पात की राजनीति करना था. विकास से इन्हें मतलब नहीं था.
अब भाजपा का विधायक व सांसद हैं. यहां केवल विकास की राजनीति हो रही है. पावर प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले जेवीएम व विधायक प्रदीप यादव के लोग थे. जब प्रदीप यादव को खुद अडानी पावर प्लांट का विरोध करने पर उनके घर गोड्डा में ही जेल भेज दिया गया, तो यहां भी पावर प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले जेल जायेंगे. मलहारा का रोड सोशल मीडिया में समाजसेवी सुनील खवाड़े की मांग व विधायक की अनुशंसा पर स्वीकृत हुई है.
विधायक ने कहा कि मलहारा से बाबा मंदिर का जुड़ाव है, यहां फूलों की खेती होती है. सुनील खवाड़े समेत अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये समस्या से अवगत कराया, यह उनका हक है. प्राथमिकता के तौर पर यह सड़क बन रही है. इस मौके पर मलहारा मुखिया इंदर महथा, सरासनी मुखिया अमर पासवान, बूढ़ा राउत, गिरधारी मंडल, वीरेंद्र अग्रवाल, सुशील महथा, टिंपु खवाड़े, विश्वनाथ मंडल, भइयो खवाड़े, जगरनाथ यादव, विभूति झा समेत कई लोग थे. सांसद व विधायक ने शहर में नगर भवन से मंदिर मोड़ तक पेवर का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर एनएच के इइ रामबदन सिंह, आरइओ इइ विजय सर्राफ थे.
सांसद व विधायक को नहीं भूलेंगे लोग : सुुनील
एसबीआइ महेशमारा से मलहारा व डुमरथर मोड़ तक पांच किमी सड़क का काम चालू होने पर समाजसेवी सुनील खवाड़े ने कहा कि सोशल मीडिया के पोस्ट को गंभीरता से लेकर सड़क बनवाने वाले सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास को इलाके के लोग कभी नहीं भूलेंगे. इस पंचायत की पांच सड़कें अतिआवश्यक थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें