19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जन आकांक्षा रैली” के जरिये पटना में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी ने बिहार के लोगों से किया ये वादा

पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली के जरिए कांग्रेस ने अपनी शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस शासित राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, […]

पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली के जरिए कांग्रेस ने अपनी शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस शासित राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ एवं भूपेश बघेल भी शामिल हुए. करीब तीन दशक में गांधी मैदान में कांग्रेस की इस पहली सार्वजनिक सभा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं कांग्रेस की इस रैली को सफल बनाने के लिए बिहार में महागठबंधन के नेता भी मंच पर मौजूद थे. इस रैली में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के अन्य सहयोगी दलों राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी सहित कांग्रेस के बिहार के कई अन्य कद्दावर नेता शामिल हुए. गौर हो कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद बिहार में उनकी यह पहली जनसभा थी.

राहुल गांधी ने की ऐतिहासिक घोषणाएं

– पटना स्थित गांधी मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित जन आंकाक्षा रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई ऐतिहासिक घोषणा की. राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी सरकार आई तो हिंदुस्तान के हर एक गरीब व्यक्ति को मिनिमम आय की गारंटी देंगे और हर किसी के बैंक खाते में एक फिक्ट अमाउंट डाला जाएगा. उन्होंने कहा, दुनिया के किसी भी देश की सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है, लेकिन हम सत्ता में आते ही अपना ये वादा पूरा करेंगे.

– किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार के दावों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है. मोदी सरकार ने बजट में किसान के परिवार के एक सदस्य को साढ़े तीन रुपये देने की घोषणा की है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस सरकार हर एक व्यक्ति के न्यूनतम आय की गारंटी देगी. उन्होंने कहा, ससंद में बजट बड़ी घोषणा की बात कही गयी और इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया गया. बताया गया कि किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया गया है. राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान के किसानों को 17 रुपये दिन के दिए और धड़ाधड़-धड़ाधड़ ताली बजाते है. उन्होंने कहा, अनिल अंबानी तीस हजार करोड़ रुपये, नीरव मोदी को पैतीस हजार करोड़, मेहुल चौकसी को तीस हजार करोड़ और विजय मालिया को दस हजार करोड़ रुपये देते हो किसान के परिवार को साढ़े तीन रुपये देकर तालियां बजाते हो, यह किसानों के साथ मजाक है.

– नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि काले धन को सफेद करने के नाम पर उद्योगपतियों के हित में नोटबंदी का निर्णय लिया गया. आम जनता को बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा किया. किसान और महिलाओं को लाइन में खड़ा किया. गरीब जनता की जेब से रुपये निकाले और धनकुबेरों को दे दिए. राहुल ने कहा, नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है. राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने वादा किया था कि हर व्यक्ति के बैंक खाते में पंद्रह लाख रुपये आएंगे. मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ. पंद्रह लाख रुपये की जगह किसानों के परिवार को सत्रह रुपये दिए.

– आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सफलता की दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी कह दिया है कि कांग्रेस बैकफुट नहीं फ्रंटफुट पर खेलने वाली है. कांग्रेस आने वाले समय में छक्का मारेगी.

– पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कभी कभी फ्रांस, कभी अमेरिका और कभी अफ्रीका जाते हैं. पीएम पहले वह कहते थे कि अच्छे दिन. तो जनता कहती थी आएंगे. अब नारा बदल गया है. राहुल ने हमला तेज करते हुए आगे कहा कि चौकीदार फ्रांस जाता है. वहां चोरी करवाता है. अमेरिका जाता है आर्म्स डील कराता है. इंग्लैंड जाकर आर्म्स डील कराकर चोरी करवाता है.

– बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहले बिहार शिक्षा के लिए जाना जाता था. पूरी दुनिया से लोग बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी आते थे. आज बिहार की स्थिति बदल गयी है. उन्होंने घोषणा की कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्स्टी का दर्जा मिलेगा.

– राहुल ने कहा कि बिहार के लोगों से शिक्षा, रोजगार और कृषि सब छीन लिया गया. किसान अपनी जेब से बीमा के लिए रुपये देता है और वह भी नीरव, अनिल की जेब में चला गया. पहले बिहार का किसान 27 फीसदी चीनी देश को देता था आज दो फीसदी चीनी देते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्र की सत्ता में आने के बाद किसानों के हित का ध्यान रखते हुए बंद पड़ें चीनी मिलों और अन्य कारखानों को शुरू किया जायेगा.

कमलनाथ बोले, गंगा सफाई की बात करने वालों ने बैंक ही साफ कर दिया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, गंगा साफ करने की बात करने वाली मोदी सरकार ने बैंक ही साफ कर दिया. उन्होंने कहा, देश में बहुत जल्द बदलाव दिखेगा. पटना से इसको लेकर बिगुल बजा है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा.

गहलोत बोले, इन बार किसी तरह के बहकावे में नहीं आये
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रैली को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा, मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख खाते का नारा देकर धोखा किया. आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने किसान, नौजवान, न्यूनतम आमदनी का एजेंडा तय किया है. बिहार से जीत कर जाएंगे. बिहार की जनता समझदार है और इस बार किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आयेंगे.

राहुल गांधी संघर्ष का प्रतीक : बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, राहुल गांधी संघर्ष कर प्रतीक है. राहुल गांधी ने नयी राजनीति की शुरुआत की है. वे अपने हर वादे को पूरा करते है. बघेल ने कहा, सभी को मिलकर एनडीए के खिलाफ लड़ना होगा और इस बार देश के विपक्षी दलों को मिलकर एनडीए को सत्ता से हटाने का भरपूर प्रयास करना चाहिए.

विरोधी दल के नेता मोदी सरकार के निशाने पर : सत्यनारायण
सीपीआई के सचिव सत्यनारायण ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस की ये रैली अहम है. फासीवाद का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, देश में विरोधियों को मारा जा रहा है और जेल भेजा जा रहा है जो भाजपा की पहचान है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मोदी सरकार नहीं मान रही है.

मोदी सरकार को हटाना है, देश को बचाना है : शरद
शरद यादव बोले, केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है और देश को बचाना है. इसके लिए सभी विरोधी दलों को एक साथ आना होगा. भारत में आज अघोषित आपातकाल है. उपेंद्र कुशवाहा के पटना में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में घायल होने की घटन की निंदा करते हुए शरद यादव ने कहा कि देश के विरोधी दल के नेताओं को सताया जा रहा है, किसी को सीबीआई तो किसी को ईडी के जांच का डर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, जिन लोगों ने बिहार का जनादेश बदला, उन्हें अब बदलना है.

राहुल गांधी में कोई कमी नहीं : तेजस्वी
राहुल गांधी के साथ मंच पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तेजस्वी ने कहा कि देश के साथ ही मोदी सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. तेजस्वी ने साथ ही कहा, मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. उन्होंने कहा, बिहार के लोग उड़ती चिड़ियां को भी हल्दी लगा देते हैं. जन आकांक्षा रैली को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा, राहुल गांधी में कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें… राहुल गांधी ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख, सुशील मोदी ने ‘जन आकांक्षा रैली’ के आयोजकों से की ये अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें