कोडरमा बाजार : झारखंड की जनता देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के साथ खड़ी है. आनेवाले लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उक्त बातें सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री राय ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये लोग अवसरवादी है और अपने अपने निजी स्वार्थ के लिए गठबंधन में शामिल हुए है.
झारखंड में जिनका एक भी विधायक और सांसद नहीं है वह भी ताल ठोक रहा है. मगर ज्यादा दिनों तक यह गठबंधन नहीं चलने वाला है. लोकसभा चुनाव होते ही इनका भी गठबंधन खत्म हो जायेगा. कहा कि गठबंधन में शामिल दलों में अभी से सीट बंटवारे को लेकर आंतरिक विवाद छिड़ा हुआ है. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि कोडरमा समेत पूरे राज्य में भाजपा की नेतृत्व में राज्य और केंद्र सरकार ने कई उल्लेखनीय कार्य किया है, जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ हुआ हुआ. राज्य की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रही है. जेएमएम और जेवीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा की स्वयं को झारखंड के विकास पुरुष कहने वाला आज जेएमएम से सहारा लेने को मजबूर है.
श्री राय ने कहा कि राज्य की जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है, वे सिर्फ विकास चाहते है. विकास का काम भाजपा सरकार बेहद ईमानदारी से कर रही है, और इसका लाभ पार्टी को इस चुनाव में मिलने जा रही है. कोडरमा समेत राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी. मौके पर जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, डॉ नरेश पंडित, नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, धीरज कुमार, सुरेश यादव, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.