17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज गिरिडीह आयेंगे सीएम, प्रशासनिक तैयारी पूरी

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को गिरिडीह आएंगे और झंडा मैदान में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत करेंगे. वह गिरिडीह जिले सात लाभुकों समेत शेष छह जिलों के तीन-तीन लाभुकों बीच सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र बांटेंगे. गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद, बोकारो, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग व कोडरमा जिले के तीन-तीन […]

गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को गिरिडीह आएंगे और झंडा मैदान में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत करेंगे. वह गिरिडीह जिले सात लाभुकों समेत शेष छह जिलों के तीन-तीन लाभुकों बीच सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र बांटेंगे. गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद, बोकारो, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग व कोडरमा जिले के तीन-तीन लाभुक झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वहां के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ मौजूद रहेंगे.

इधर, मुख्यमंत्री कार्यक्रम को ले प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीएम रविवार पूर्वाह्न 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे और इसके बाद झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पचंबा स्थित तेतरिया मैदान में भाजपा के प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताया कि सम्मेलन में धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा के भाजपाई मौजूद रहेंगे.

इधर, कार्यक्रम को ले डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी सुरेंद्र कुमार झा, नगर आयुक्त गणेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस प्रेरणा दीक्षित, डीडीसी मुकुंद दास, एसी अशोक कुमार साह, एसडीओ राजेश प्रजापति, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार को झंडा मैदान में कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया. डीसी व एसपी ने झंडा मैदान में सुरक्षा के बाबत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
इसके बाद डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारी पचंबा स्थित तेतरिया मैदान व बोड़ो हवाई अड्डा का भी निरीक्षण किया. मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा ने बताया कि योजना के तहत जन्म के दो वर्ष के अंदर बच्चियों को पांच हजार, कक्षा एक में नामांकन होने पर पांच हजार, कक्षा पांच, आठ, 10 व 12 उत्तीर्ण होने पर पांच-पांच हजार समेत 18-20 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद बच्चियों को 10 हजार की एकमुश्त राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें