गुमला : गुमला के ऑडिटोरियम स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गुमला के दो दिवसीय जनजातीय छात्रों के महाजुटान का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को उदघाटन किया.
कार्यक्रम में झारखंड राज्य के कई जिलों के सैकड़ों छात्र शामिल हुए. राज्यपाल के गुमला पहुंचने पर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया. राज्यपाल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अभाविप की प्रशंसा की है. उन्होंने युवाओं से जागृत होने और देशहित में काम करने की अपील की.
कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय, अभाविप के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री केएन रघुनंदन, पद्मश्री अशोक भगत, पद्मश्री जमुना टुड्डू सहित कई लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम को लेकर छात्रों में खासा उत्साह था. महाजुटान के माध्यम से वक्ताओं ने देश की प्रगति, छात्रों की मजबूती का संदेश दिया. कुछ वक्ताओं ने चर्च पर हमला भी बोला. उन्होंने आदिवासियों व दलितों से अपील की कि वे जागरूक हों.