11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में मोदी की सभा में धक्का-मुक्की, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल

कोलकाता : अंतरिम बजट में आम लोगों के लिए खजाना खोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. शनिवार को यहां उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में उनकी एक सभा के दौरान भगदड़ मच गयी. धक्का-मुक्की हो गयी. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें […]

कोलकाता : अंतरिम बजट में आम लोगों के लिए खजाना खोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. शनिवार को यहां उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में उनकी एक सभा के दौरान भगदड़ मच गयी. धक्का-मुक्की हो गयी. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी भाजपा समर्थक हैं. फलस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 मिनट में ही अपना भाषण खत्म करना पड़ गया.

दरअसल, मतुआ समप्रदाय की ओर से आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय मतुआ महासम्मेलन में भाग लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आये थे. मंच से उन्होंने सूबे की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा. कहा कि मैदान छोटा पड़ गया है. जहां है, वहीं खड़े रहे. यह दृश्य देखने के बाद समझ में आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी है, ये आपका प्यार है, जिसके डर के कारण लोकतंत्र बचाव का नाटक करने वाले लोग निर्दोष लोगों की हत्या पर तुले हुए है.

अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि ठाकुरनगर की मांटी को मेरा प्रणाम. यह भूमि गुरु जी की भूमि है. स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, चैतन्य महाप्रभू, गुरु देव रविंद्रनाथ टैगोर, नेताजी, काजी नजरूल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों और वीर पुरुषों की इस जमीन को शीष झुकाकर नमन करता हूं.

उन्होंने कहा कि ठाकुनगर एक सामाजिक आंदोलन का गवाह रहा है. ठाकुरहरिश चंद जी ने इस परम्परा को शुरू किया. बंगाल इसे विस्तार दे रहा है. देश के समाजिक जीवन में समता और समानता की सोच दबे और कुचले वर्ग को न्याय से जोड़ने का उनका प्रयास आज व्यापक रूप से चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ो मां और हरिशचंद के वंशजों के बीच आकर गौरव महसूस कर रहा हूं. ठाकुरनगर की इस जमीन से सभी को श्रद्धा अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि विभूतिभूषण जैसे व्यक्ति को दिया. उन्होंने कहा कि गांव की गरीबी और भूखमरी की तस्वीर को विभूतिभूषण ने अपनी रचना में की. आजादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए। बंगाल की स्थिति और भी खराब है, जो बीत गया, वो बीत गया, नया भारत अब इस स्थिति में नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि विगत साढ़े चार वर्षों से केंद्र की सरकार स्थिति बदलने का प्रयास कर रही है. अपने इसी प्राथमिकता के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए कल एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया. किसान और कामगारों के लिए बहुत बड़़ा ऐलान किया गया. कल बजट में जिन योजना‍ओं की घोषणा की गयी, उससे करोड़ों श्रमिक और मजदूर भाईयों और तीन करोड़ से ज्याजा मध्यमवर्ग के परिवारों को लाभ मिलना तय है.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक शुरूआत है, चुनाव के बाद पूर्ण बजट आयेगा, तो किसान और कामगारों की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी. ठाकुरनगर के पश्चिम बंगाल के देश भर के लिए जिन किसानों के पास पांच एकड़ जमीन है, उन्हें हर वर्ष केंद्र सरकार छह हजार रुपये की सहायता सीधे खाते में देगी. उन्होंने कहा कि कोई सिंडिकेट टैक्स नहीं होगा और ना ही कोई अरचन होगा. सीधे बैंक खाते में पैसा जमा होगा. अब आपको समझ में आने लगा होगा कि मोदी बैंक में खाते खुलवाने पर क्यों जोर दे रहा है. बंगाल में तीन करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोलवाये गये. उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये की पहली किस्त बहुत ही जल्द मिलना शुरू हो जायेगा. छोटे किसानों को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए इन योजनाओं से बहुत मदद मिलने वाली है. इससे किसान अपनी आय बनाने में सक्षम होने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि स्वार्थी दलों ने किसानों की आंख में धुल झोकने का प्रयास किया है. किसानों का कुछ भला नहीं कर रहे थे. चंद किसानों को ही इसका लाभ मिलता था और बाकी किसान आजादी से आज तक इंतजार करते रह रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में किसानों से कर्ज माफी के नाम पर वोट मांगे गये, यह कहानी मध्य प्रदेश की है. उन्होंने कहा कि किसानों के पीछे पुलिस लगा दी गई है. पीएम किसान सम्मान योजना बनायी गयी है, इसमें 75 हजार करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान आजाद होने के बाद देश के टुकड़े किये गये, सम्प्रदायिक दुर्भावना से लोगों पर जुल्म और अत्याचार हुए. उन्होंने कहा कि मैं नागरिकता का कानून लाया हूं, बंगाल की सरकार इसका समर्थन करें, ये उन सभी भाईयों और बहनों के लिए भला होगा. देश के टुकड़े हुए उन सभी पीड़ित भाईयों के लिए यह बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें