भागलपुर : टीएमबीयू स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट को लेकर छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है. ऐसे में नये सत्र के लिए 10 फरवरी को होने वाले बीएड प्रवेश परीक्षा में पार्ट थ्री के छात्रों के शामिल होने पर संशय है. स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा में करीब 40 हजार छात्रों का रिजल्ट आना है. इसमें सबसे ज्यादा आर्ट्स संकाय में 25 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट आना है.
हालांकि विवि अधिकारी का कहना है कि पार्ट थ्री के छात्र एपयरिंग के आधार पर बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बीएड में नामांकन तक छात्रों का रिजल्ट जारी हो जायेगा. बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर राजभवन ने निर्देश जारी कर सात फरवरी तक हर हाल में पार्ट थ्री के सभी संकायों का रिजल्ट जारी करने को कहा है.
विवि ने अबतक पार्ट थ्री कॉमर्स का ही रिजल्ट जारी कर पाया है. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने उम्मीद जतायी कि पार्ट थ्री के सभी रिजल्ट समय रहते जारी कर दिये जायेंगे. दावा किया कि शनिवार को साइंस संकाय का रिजल्ट जारी किया जायेगा. स्नातक पार्ट थ्री आर्ट्स का भी रिजल्ट जल्द जारी कर दिये जायेंगे.