एसडी-18 रूट की बस की चपेट में आ गया था राहगीर
Advertisement
वाटगंज : सड़क हादसे में राहगीर की मौत
एसडी-18 रूट की बस की चपेट में आ गया था राहगीर मनसातल्ला लेन के निकट सीजीआर रोड में घटी घटना कोलकाता : महानगर के पोर्ट इलाके में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना सुबह 11.30 बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक […]
मनसातल्ला लेन के निकट सीजीआर रोड में घटी घटना
कोलकाता : महानगर के पोर्ट इलाके में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना सुबह 11.30 बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडी-18 रूट की एक बस की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक अज्ञात राहगीर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को घेरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
लोगों की मांग थी कि आये दिन गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण लोग जख्मी होते रहते हैं. शुक्रवार को एक राहगीर को अपनी जान गंवानी पड़ गयी. पुलिस को कई बार कहने के बावजूद भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई. खबर पाकर वाटगंज व इकबालपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर गुस्सा हाजिर करनेवाले लोगों को पुलिस के काफी समझाने के बावजूद उनका गुस्सा शांत नहीं हो रहा था.
इसके बाद खुद डीसी पोर्ट मौके पर पहुंचे और गुस्सा जाहिर करनेवाले लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर तकरीबन एक घंटे के बाद अवरोध हटाया. इस घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस का चालक वहां से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement