13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में Mini Honeymoon मना रहे हैं ”रोडीज” फेम रघु, दिखी रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, PHOTO

एमटीवी के शो रोडीज (Roadies) फेम रघु राम ने हाल ही में गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड नताली डी लुसियो संग शादी की थी. दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की थी. इस शादी में करीबी दोस्‍त और सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. रघु और नताली ने साउथ इंडिया और क्रिश्चियन रीति-रिवाज […]

एमटीवी के शो रोडीज (Roadies) फेम रघु राम ने हाल ही में गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड नताली डी लुसियो संग शादी की थी. दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की थी. इस शादी में करीबी दोस्‍त और सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. रघु और नताली ने साउथ इंडिया और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. रघु के दोस्‍त रणविजय ने शादी की तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी. अब रघु अपनी पत्‍नी नताली के साथ मिनी हनीमून इंज्‍वॉय कर रहे हैं. दोनों की तसवीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है.

रघुराम ने फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा,’ जब हम साथ में ट्रैवल करते हैं, वो मिनी हनीमून होता है. तुम हमेशा मेरी ब्राइड रहोगी.’ दोनो एकदूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि दोनों ने एक साल पहले एकदूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की लवस्‍टोरी की शुरुआत एक म्‍यूजिक वीडियो शूट के दौरान हुई थी. ‘सॉन्‍ग आंखों ही आंखों में’ के लिए वे साथ आये थे और दोनों को एकदूसरे का साथ पसंद आने लगा था.

गौरतलब है कि रघु की यह दूसरी शादी है. पहले उन्‍होंने अभिनेत्री सुगंधा गर्ग से साल 2006 में शादी की थी. हालांकि फिर दोनों का तलाक हो गया था.

पिछले साल अगस्‍त महीने में एक प्राइवेट सेरेमनी में रघु ने नताली के साथ सगाई की थी जिसमें उनके क्‍लोज़ फ्रेंड करणवीर बोहरा शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें