Advertisement
पटना : मुकदमा किये बीता महीना, नहीं मिल रहा नंबर
दायर किये गये मुकदमों का नंबर नहीं मिलने पर अधिवक्ताओं में काफी रोष पटना : पटना हाइकोर्ट में मुकदमा दायर करने के महीनों बाद भी मुकदमे का नंबर नहीं मिल रहा है. दायर मुकदमों का नंबर नहीं मिलने पर अधिवक्ताओं में काफी रोष है. इस तरह की परेशानी वर्ष 2019 में ही होनी शुरू हुई […]
दायर किये गये मुकदमों का नंबर नहीं मिलने पर अधिवक्ताओं में काफी रोष
पटना : पटना हाइकोर्ट में मुकदमा दायर करने के महीनों बाद भी मुकदमे का नंबर नहीं मिल रहा है. दायर मुकदमों का नंबर नहीं मिलने पर अधिवक्ताओं में काफी रोष है. इस तरह की परेशानी वर्ष 2019 में ही होनी शुरू हुई है.
पहले इस तरह की परेशानी नहीं होती थी. मुकदमा दायर करने के एक सप्ताह के अंदर मुकदमे की स्टैंप रिपोर्टिंग हो जाती थी और उसके बाद दायर मुकदमों का नंबर नोटिस बोर्ड पर या संबंधित अधिवक्ताओं के मोबाइल पर मिल जाता था. अभी स्थिति यह है कि जो मुकदमा नये वर्ष में 2 जनवरी, 2019 को दायर किया गया और उसकी स्टैंप रिपोर्टिंग भी हो गयी, पर उसका नंबर एक माह पूरे हो जाने के बाद तक नहीं मिल रहा है. हाइकोर्ट प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है . पूछे जाने पर सिर्फ इतना ही कहा जा रहा है कि नया सॉफ्टवेयर आया है, जिसके चलते यह परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement