Advertisement
पटना : बीपीएससी में कॉपी जांचने की राशि हुई दोगुनी
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षार्थियों की कापियों को जांचने के लिए अब शिक्षकों को अधिक पैसे मिलेंगे. आयोग ने मौजूदा दर को करीब दोगुना कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्य परीक्षा की कापियों को जांचने पर अब कम से कम आठ […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षार्थियों की कापियों को जांचने के लिए अब शिक्षकों को अधिक पैसे मिलेंगे. आयोग ने मौजूदा दर को करीब दोगुना कर दिया है.
सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्य परीक्षा की कापियों को जांचने पर अब कम से कम आठ सौ रुपये पारिश्रमिक मिलेगा. इसके अलावा सौ रुपये प्रति कापी का भुगतान किया जायेगा. पहले इसके लिए परीक्षकों को 50 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के अलावा प्रति परीक्षक 400 रुपये मिलते थे.
मुख्य परीक्षक को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के 15 प्रतिशत की दोबारा जांच के लिए 20 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के अलावा परीक्षकों के पारिश्रमिक की औसत राशि मिलती थी. अब मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के 15 प्रतिशत की पुनजांच के लिए 40 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के अलावा परीक्षकों के पारिश्रमिक की औसत राशि मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement