19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली : फर्जी हस्ताक्षर कर बीडीओ के सरकारी खाते से निकाले 11.26 लाख

हाजीपुर (वैशाली) : पातेपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 11.26 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इस मामले में बीडीओ ने बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पातेपुर थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, पातेपुर के बीडीओ […]

हाजीपुर (वैशाली) : पातेपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 11.26 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इस मामले में बीडीओ ने बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पातेपुर थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, पातेपुर के बीडीओ डॉ संदीप कुमार का सरकारी खाता नंबर 2305001856 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पातेपुर बाजार बजरंग चौक स्थित शाखा में है. इस खाते से पांच बार में पांच लोगों के नामों पर 11.26 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.
राशि की निकासी चेक पर फर्जी हस्ताक्षर बना कर की गयी है. सरकारी खाते की जब बीडीओ ने जांच की, तो उन्हें फर्जी निकासी की जानकारीहुई. रुपये की निकासी की जानकारी होते ही बीडीओ ने इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन पुलिस को दिया. पुलिस फर्जी निकासी के मामले की जांच कर रही है.
इधर, बीडीओ के सरकारी खाते से फर्जी ढंग से 11.26 लाख रुपये की निकासी की जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधक व कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बची हुई है.
कब किसके नाम पर कितने की हुई निकासी
दिनांक चेक नंबर नाम राशि
31.12.2018 046313 राजकुमार पासवान 02 लाख
01.01.2019 046311 श्याम सुंदर सिंह 02 लाख
02.01.2019 046313 श्याम सुंदर प्रसाद 1.26 लाख
10.01.2019 046314 लक्ष्मी नारायण राय 02 लाख
11.01.2019 046316 राजकुमार पासवान 02 लाख
15.01.2019 046317 श्याम सुंदर प्रसाद 02 लाख
सरकारी खाते की जांच के दौरान इस मामले का पता चला है. बिना किसी सूचना के उनके फर्जी हस्ताक्षर से चेक के माध्यम से 11.26 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है.
डॉ संदीप कुमार, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें