Advertisement
पटना : 1987 बैच के आइपीएस गुप्तेश्वर बने नये डीजीपी, गिनायीं प्राथमिकताएं
पटना : शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने वाले 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. वह 28 फरवरी, 2021 तक इस पद पर रहेंगे. गृह विभाग ने गुरुवार दोपहर इसकी अधिसूचना जारी कर दी. डीजी ट्रेनिंग पांडेय के पास बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के डीजी का […]
पटना : शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने वाले 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है.
वह 28 फरवरी, 2021 तक इस पद पर रहेंगे. गृह विभाग ने गुरुवार दोपहर इसकी अधिसूचना जारी कर दी. डीजी ट्रेनिंग पांडेय के पास बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार था.
देर शाम गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी केएस द्विवेदी से विधिवत चार्ज लिया. द्विवेदी गुरुवार को रिटायर हो गये. बक्सर जिले के गेर गांव के मूल निवासी गुप्तेश्वर पांडेय रांची, हजारीबाग में एसपी के पद पर रहे हैं. नये डीजीपी के लिए यूपीएससी ने जिन तीन नामों पर सहमति दी थी, उनमें गुप्तेश्वर पांडेय का भी नाम था.
जनता के सहयोग के बिना कोई करिश्मा नहीं
डीजीपी का चार्ज लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सरकार ने यह जिम्मेदारी दी है. यह बहुत बड़ी चुनौती है. यह जनता के सहयोग के बिना कोई डीजीपी कोई करिश्मा नहीं कर सकता. अपराधियों के खिलाफ आम जनता का सहयोग लिया जायेगा. सामुदायिक पुलिसिंग पर काम करेंगे. शराबबंदी कानून काे सख्ती से लागू करेंगे और करवायेंगे. यदि कोई पुलिसकर्मी शराब पीते, पिलवाते, बेचते या किसी माफिया से सांठगांठ में पकड़ा गया तो उस पर एफआइआर होगी.
जेल जायेंगे, बर्खास्त किया जायेगा. पुलिस की नकारात्मक छवि बदलने को पुलिस के महत्वपूर्ण व नीतिगत फैसले वह अकेले नहीं लेंगे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय में वरीय अधिकारियों की एक टीम बनायी जायेगी. इसे डीजी टीम के नाम से जाना जायेगा. बिहार में विधि-व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण के लिए जी जान ला देंगे. अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने वाले सिपाही, हवलदार और थानेदार सलाम करने लायक हैं. इनको वही सम्मान दिया जायेगा, जो पुलिस सेवा के बड़े अधिकारी को मिलता है.
गिनायीं प्राथमिकताएं
पुलिस को आधुनिक व संवेदनशील बनाने को गठित होगी डीजी टीम अपराधियों के खिलाफ आम जनता का सहयोग लिया जायेगा
सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर शराबबंदी कानून काे सख्ती से लागू करेंगे और करवायेंगे पुलिसकर्मी शराब पीते, पिलवाते, बेचते पकड़ा जाता है, तो उसे बर्खास्त किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement