राजधनवार : धनवार थाना के घोड़थंबा ओपी अंतर्गत महबूब चौक के समीप बुधवार की रात को हुए गोलीकांडको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी कोडवाडीह निवासी मो इस्लामुद्दीन के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मामले में आवेदक ने मो अख्तर तथा दो अज्ञात हमलावरों को अभियुक्त बनाया है. गुरुवार की सुबह पुलिस आरोपी मो अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दर्ज प्राथमिकी में इस्लामुद्दीन ने कहा है कि बुधवार रात करीब 8.30 बजे घोडथंबा से कोडवाडीह लौटने के क्रम में महबूब चौक के पास अख्तर ने पहले उसकी कार का ओवरटेक किया और बाद में कार सामने बाइक खड़ी कर दी. बाइक के सामने आते ही उसने जैसे अपनी कार को रोका तो अख्तर ने सामने से गोली चला दी. गोली उसे नहीं लगी और वह कार से उतर कर हल्ला कर भागना चाहा तो अख्तर ने उसे पकड़ लिया.
हालांकि वह अख्तर से खुद को छुड़ा कर एक घर में जा घुसा. कहा कि गोली से उनकी कार का शीशा टूट गया. कहा गया है कि हमलावर के साथ आये अन्य दो लोगों को वह नहीं पहचान पाये. इधर, इस घटना के पीछे पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.