28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां के मंदिर में की गयी तोड़फोड़, मूर्ति पर छिड़का काला पेंट, दीवारों पर लिखा…

वाशिंगटन : अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गयी, भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है. लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार की रात से मंगलवार के बीच यह घटना हुई. […]

वाशिंगटन : अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गयी, भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है.

लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार की रात से मंगलवार के बीच यह घटना हुई.

स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गये. कुर्सी पर चाकू गोद दिया गया और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थीं. केंटुकी के लुइसविले में रहने वाला भारतीय-अमेरिका समुदाय इस घटना से सकते में है.

अधिकारी मामले को घृणा अपराध मानकर इसकी जांच कर रहे हैं. घटना की निंदा करते हुए लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने शहर के लोगों से ऐसे घृणा अपराधों के खिलाफ खड़े होने की अपील की. बुधवार को मौका मुआयना करने के बाद फिशर ने कहा कि जब भी हम घृणा या कट्टरपंथ देखेंगे, उसके खिलाफ खड़े होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें