17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दो दिनों में लाखों गैलन पानी बर्बाद सड़क पर चलना भी दूभर हो गया

ड्रिल के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी पेयजल सप्लाई करनेवाली पाइपलाइन कीचड़ से भर गया रास्ता वाहन चालकों को परेशानी घायल हो रहे लोग रांची : कांटाटोली चौक पर कोकर रोड से लेकर बहूबाजार चौक के पहले तक फ्लाइओवर निर्माण किया जा रहा है. इस वजह से खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के समीप […]

ड्रिल के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी पेयजल सप्लाई करनेवाली पाइपलाइन
कीचड़ से भर गया रास्ता वाहन चालकों को परेशानी घायल हो रहे लोग
रांची : कांटाटोली चौक पर कोकर रोड से लेकर बहूबाजार चौक के पहले तक फ्लाइओवर निर्माण किया जा रहा है. इस वजह से खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के समीप सड़क किनारे सर्विस लेन का निर्माण किया गया है. बिना किसी प्लानिंग के काम किये जाने से आज इस सर्विस लेन से होकर वाहन चालकों का गुजरना मुहाल हो गया है. पिलर निर्माण के कार्य के दौरान किये गये ड्रिल से पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. पिछले 48 घंटों से पाइपलाइन से लगातार पानी बह रहा है.
इसके कारण सर्विस लेन कीचड़ से भर गयी है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. रोज लोग कीचड़ के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. स्थिति अराजक हो गयी है. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा.
बिना प्लानिंग के हो रहा है काम : स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जुडको यहां फ्लाइओवर का निर्माण करा रही है. लेकिन, इसका किसी विभाग के साथ कोई सामंजस्य नहीं है. पूर्व में सर्विस लेन के निर्माण के दौरान जब जेसीबी लगायी गयी थी, तो केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण दो दिनों तक आसपास के घरों में लाइन नहीं आयी. टेलीफोन के केबल को भी उखाड़ दिया गया. इस कारण यहां के कई घरों के लैंडलाइन फोन भी डेड हो गये हैं.
सर्विस लेन को तो वाहनों के आवागमन के लिए बनाया गया है. लेकिन इस सर्विस लेन में ही ऑटो चालक अपने वाहन को खड़ा करके यात्रियों बैठाने व उतारने का काम बेधड़क करते हैं. इस वजह से अन्य गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती हैं. वहीं धनबाद, हजारीबाग व गिरिडीह से आने वाली बसें भी यहां खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के समीप सड़क पर ही पैसेंजरों को उतारती हैं. पतली लेन पर बसों के खड़े होने के कारण पूरी लेन में ही वाहनों का आवागमन रुक जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें