गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन फरवरी को गिरिडीह आयेंगे और झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के उपायुक्त व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम ने दी.
उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिस बच्ची की मां का नाम अंत्योदय कार्ड में हो, वो इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है. जिला योजना पदाधिकारी श्री गौतम ने बताया कि 0-2 वर्ष की बच्ची को इस योजना के तहत पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण की ओर से कार्यक्रम की तैयारी शुरू की गयी है.