इटकी : प्रखंड प्रशासन ने बुधवार को रानीखटंगा पंचायत सचिवालय भवन में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित शंका का समाधान भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम स्थल पर विकास योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगायी गयी. उद्घाटन जिप सदस्य लाल रामेश्वरनाथ शाहदेव व संचालन शिक्षा विभाग की बीपीओ पम्मी सिन्हा ने किया.
प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, पंचायत की मुखिया तेतरी उराइंन, विधायक प्रतिनिधि पूनम देवी, उप प्रमुख उरूज अंसारी, बीपीओ अनुपमा सिन्हा, पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार, जगमोहन महतो, रामचंद्र महतो, सोनू, प्रमोद महतो सहित अन्य शामिल थे. इधर जन चौपाल कार्यक्रम में बीडीओ व सीओ के शामिल नहीं होने पर प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष राजेश्वर महतो ने नाराजगी जतायी.
एक अन्य जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता अभियान के समापन के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा गौरव यात्रा निकाली गयी. लक्ष्मी गजेंद्र मध्य विद्यालय प्रांगण से प्रखंड मुख्यालय तक निकली यात्रा में बीडीओ पंकज कुमार, जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, बीइइओ राजेंद्र शर्मा, मुखिया मंजू देवी, नंदलाल महतो, जनार्दन राम तिवारी, कैसर आलम, जावेद मियां, पंचम महतो, लाला खान, संतोष कुमार, सुमन कुमारी सहित लक्ष्मी गजेंद्र व राजकीय उर्दू बालक मध्य विद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे.
चान्हो. मूरतो पंचायत भवन में बुधवार को प्रखंड प्रशासन ने जन चौपाल लगाया. इसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 50 आवेदन का निबटारा किया गया.
जन चौपाल में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया. मौके पर प्रमुख भोला उरांव, बीडीओ पायल राज, बीपीओ सरिता कुजूर, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल आदि मौजूद थे.