11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका का खुलासा, शादी के दौरान इस बात से नाराज थीं मां मधु चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को एक महीने से ज्‍यादा हो गया है लेकिन अभी भी दोनों की शादी की चर्चा होती रहती है. इस कपल ने पिछले साल 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन में शादी रचाई थी. यह शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. […]

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को एक महीने से ज्‍यादा हो गया है लेकिन अभी भी दोनों की शादी की चर्चा होती रहती है. इस कपल ने पिछले साल 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन में शादी रचाई थी. यह शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. इस शादी को देसी और विदेशी मीडिया दोनों ने जमकर कवरेज दी. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने शादी को लेकर एक अहम खुलासा किया है. प्रियंका ने बताया कि शादी के दौरान उनकी मां मधु चोपड़ा उनसे थोड़ी नाराज थीं.

प्रियंका ने शादी के बाद पहली बार टेलीफोन इंटरव्यू देते हुए एलेन डिजेनर्स के शो में कई खुलासे किये. देसी गर्ल ने बताया कि जोधपुर में हुई तीन दिनों के शादी के फंक्‍शन के दौरान लगभग 200 मेहमानों को बुलाया गया था.

प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि,’ इन 200 मेहमानों में ज्‍यादातर परिवार के लोग ही शामिल थे. लेकिन बावजूद इसके मां मधु चोपड़ा नाराज थीं. उनकी शिकायत थी कि शादी में सभी जाननेवालों को क्‍यों नहीं बुलाया गया.’ उन्‍होंने आगे कहा, मेरी मां पूरा टाइम मुझसे नाराज रही थीं.

अभिनेत्री ने बताया कि,’ मेरी मां चाहती थीं कि मैं एक पार्टी का आयोजन करूं जिसमें 15000 जानने वाले लोगों को बुलाऊं. जिसमें मेरी ज्‍वैलरी डिजायनर से लेकर मेरी हेयर ड्रेसर तक शामिल हो.’ बता दें कि शादी के बाद प्रियंका और निक ने दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक 3 रिसेप्‍शन आयोजित किये थे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्‍गज बॉलीवुड सेलेब्‍स अलग-अलग रिसेप्‍शन में शिरकत करते नजर आये थे.

परिणीति चोपड़ा को मिली डायमंड की रिंग

प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा शादी में जूता चुराई की रस्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित थीं. इस मौके पर जीजू निक जोनास की तरफ से उन्‍हें एक ऐसा तोहफा मिला जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, जूता चुराई की रस्‍म में निक की ओर से परिणीति और अन्‍य ब्राइडसमेड को डायमंड की रिंग्‍स मिली. इसका खुलासा परिणीति ने नेहा धूपिया के शो वोग बीएफएफएफ पर किया. उन्‍होंने बताया कि वो शो में जीजू से हजारों डॉलर निकलवाने की फिराक में थीं. लेकिन निक ने रस्‍म के दौरान अपने दोस्‍तों और भाईयों को इशारा किया कि वो डायमंड रिंग्‍स से भरी हुई ट्रे लेकर आयें. इन रिंग्‍स को देखकर सभी ब्राइड्समेंड खुशी से उछल पड़ी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें