7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पाइप कटने से सरायढेला के लोगों को नहीं मिल रहा पानी

धनबाद : सड़क चौड़ीकरण में जलापूर्ति की पाइप भी कट रही है. सरायढेला के कोलाकुसमा, बिग बाजार, स्टीलगेट में पाइप कट जाने से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों लोग पानी के लिए तरस रहे है. उसे ठीक करने में विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के काम में […]

धनबाद : सड़क चौड़ीकरण में जलापूर्ति की पाइप भी कट रही है. सरायढेला के कोलाकुसमा, बिग बाजार, स्टीलगेट में पाइप कट जाने से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों लोग पानी के लिए तरस रहे है. उसे ठीक करने में विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है.

सड़क चौड़ीकरण के काम में प्रतिदिन कहीं न कहीं पाइप कट जा रही है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर पाइप बदल कर जलापूर्ति चालू कर दी जा रही है.
राहुल प्रियदर्शी, एसडीओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
पानी के बिना परेशानी बढ़ी हुई है. विभाग में लिखित शिकायत भी की गयी है. मगर अभी तक पाइप की मरम्मत नहीं की गयी है. दस दिनों से पानी नहीं मिल रहा है.
रमेश कुमार राही, कोलाकुसमा
बोरिंग से पानी भी ज्यादा नहीं आता है. पूरी तरह सप्लाइ के पानी पर निर्भर हैं. मगर पिछले दस दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. पानी का टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है.
नम्रता देवी, स्टील गेट
दस दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. हालत बहुत ज्यादा खराब है. पानी के बिना कोई काम संभव नहीं है. शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
रेणु देवी, कोलाकुसमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें