17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : अधूरे काम से बढ़ी दिक्कत, तो लोगों ने लगाया बोर्ड : पैन इंडिया का कब्रिस्तान

भागलपुर : इन दिनों जलापूर्ति से अधिक समस्या सड़क काट कर छोड़ने की है. कुछ मोहल्ले को छोड़ दें तो अधिकतर स्थानों पर सड़क काटने के बाद वहां मरम्मत नहीं किया गया. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के शहर आगमन पर पैन इंडिया ने दिखावे के लिए कुछ स्थानों पर मलबा उठाने का दिखावा किया. […]

भागलपुर : इन दिनों जलापूर्ति से अधिक समस्या सड़क काट कर छोड़ने की है. कुछ मोहल्ले को छोड़ दें तो अधिकतर स्थानों पर सड़क काटने के बाद वहां मरम्मत नहीं किया गया. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के शहर आगमन पर पैन इंडिया ने दिखावे के लिए कुछ स्थानों पर मलबा उठाने का दिखावा किया. जबकि अधिकतर स्थानों पर डेढ़ वर्ष बीत गये, लेकिन सड़क काट कर उबड़-खाबड़ छोड़ दी गयी है. आये दिन यहां पर दुर्घटना होती है और आम लोग व राहगीर परेशान हैं.
सीसी मुखर्जी लेन में फंस गयी थी गाड़ी
आदमपुर सीसी मुखर्जी लेन स्थित को-आॅपरेटिव बैंक के बगल वाले रास्ते को खोद कर छोड़ दिया गया. मलबा को फुटपाथ पर ही रख दिया गया. गड्ढे वाली सड़क पर बारिश होने पर राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.
21 को पार्षदों ने सामूहिक शिकायत की थी .
नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 21 जनवरी को मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व नगर आयुक्त के साथ पार्षदों की बैठक हुई थी. इसमें अधिकतर पार्षदों ने एक स्वर में पैन इंडिया के क्रियाकलापों की शिकायत की और कहा कि पैन इंडिया अव्यवस्थित तरीके से शहर में पाइपलाइन बिछा रहा है. जहां भी पाइप बिछाता है, वहां पर निर्धारित समय में सड़क तैयार नहीं कर रहा. इससे लोग परेशान हैं.
23 जनवरी को आये थे मंत्री, एक माह में सड़क दुरुस्त करने का दिया था निर्देश
23 जनवरी को नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भागलपुर आये थे. यहां पर नगर आयुक्त, पैन इंडिया व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें पैन इंडिया को जम कर फटकार लगायी गयी थी. एक माह में सड़क को दुरुस्त करने का निर्णय भी दिया गया था.
मंत्री का भड़कना भी नहीं आया काम
जेएलएनएमसीएच के सामने पैन इंडिया ने सड़क खोद कर छोड़ दिया है. तीन माह बीत चुका, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. यहां मरीजों को परेशानी होती है. मायागंज अस्पताल का बाइपास कहा जाने वाली बड़ी खंजरपुर की सड़क को जगह-जगह खोद कर छोड़ दिया गया है. इसे खोदे डेढ़ साल बीत गये. अब तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है. बरसात में कीचड़ और सूखे में गड्ढे की समस्या हो रही है. मेयर सीमा साहा के वार्ड 51 में भी जगह-जगह किये गये गड्ढे को नहीं भरा गया.
अब तक 178 किमी ही बिछ पायी है
पैन इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव मिश्रा ने बताया कि शहर में 480 किमी पाइपलाइन बिछाना है, जिसका निर्धारित समय 2019 का अगस्त है. अब तक 178 किमी पाइपलाइन बिछा दी गयी है. प्रत्येक माह 20 किलोमीटर पाइप बिछायी जा रही है. पैन इंडिया की ओर से दो वर्ष पहले ही शहर में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हुआ है, लेकिन आधा पाइपलाइन भी नहीं बिछा. जहां बिछा वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें