12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागराकाटा : आधार कार्ड बनाने के लिए अवैध वसूली का भंडाफोड़

नागराकाटा : गैरकानूनी रूप से 250 रुपया प्रति व्यक्ति वसूल कर संचालित अनलाइन आधार आवेदन केन्द्र में बुधवार को लुकसान ग्राम पंचायत के प्रधान ने छापेमारी की. प्रधान के पहुंचते ही कंप्यूटर, कैमरा लेकर काम कर रहे टेक्नीशियन हक्का-बक्का रह गये. प्रधान के सवालों को वे लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये और बाद में […]

नागराकाटा : गैरकानूनी रूप से 250 रुपया प्रति व्यक्ति वसूल कर संचालित अनलाइन आधार आवेदन केन्द्र में बुधवार को लुकसान ग्राम पंचायत के प्रधान ने छापेमारी की. प्रधान के पहुंचते ही कंप्यूटर, कैमरा लेकर काम कर रहे टेक्नीशियन हक्का-बक्का रह गये. प्रधान के सवालों को वे लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये और बाद में मौका देखकर सभी टेक्नीशियन अपना समान लेकर वहां से चंपत हो गये. पूरे मामले की छानबीन करने की बात प्रधान मनोज मुंडा ने कही है.

घटना चेंगमारी चाय बागान स्थित भगत लाइन की है, जहां एक कमरे में कुछ दिनों से ऑनलाइन आधार आवेदन कैंप चल रहा था. चाय बागान में आधार शिविर होने से श्रमिक काफी खुश थे. आधार आवेदन के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये शुल्क लेकर उन्हें आवेदन के प्रमाणपत्र के रूप में एक स्लिप दी जा रही थी.
जियो ट्रेकिंग प्रणाली होने के कारण स्लिप में लोकेशन होनी चाहिए. पर उसकी जगह ‘लोकेशन नट गिवेन’ लिखा है. पिछले दो दिनों में लगभग 250 लोगों ने आधार आवेदन करने की बात कही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 250 रुपये देकर आवदेन करनके के सिवा उनके पास उपाय नहीं है और आज आधार के बिना कोई काम नहीं होता.
प्रधान मनोज मुंडा ने बताया, मैं चेंगमारी चाय बागान निवासी हूं. लेकिन मुझे पता नहीं था. जैसे मुझे इस घटना कि जानकारी बीडीओ से मिली वैसी ही पंचायत कर्मी एवं स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ चेंगमारी चाय बागान में पहुंचकर छापेमारी की. उस दौरान गैरकानूनी रूप से आधार बनानेवाले सारे लोग वहां से भाग गये.
नागराकाटा की बीडीओ स्मृता सुब्बा ने बताया कि अवैध रूप से ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने के बात जैसे मुझे पता चली, मैंने लुकसान ग्राम पंचायत को इसकी सूचना दी. इस तरह कोई व्यक्ति गैर कानूनी रूप से आधार कार्ड नहीं बना सकता है. नागराकाटा में केवल चंपागुड़ी ग्राम पंचायत में सरकारी आधार आवेदन कैंप है. उन्होंने अवैध रूप से काम करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें