21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPA सरकार पर PM मोदी ने साधा निशाना, कहा – हमने नहीं किया Terrorism से समझौता

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां आयोजित युवा सम्मेलन में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में 26/11 का हमला हुआ था, उस वक्त श्रद्धांजलि देकर बात खत्म कर दी गयी थी. हमारी सरकार में उरी का अटैक हुआ और फिर क्या हुआ उसे सारे देश ने देखा. […]

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां आयोजित युवा सम्मेलन में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में 26/11 का हमला हुआ था, उस वक्त श्रद्धांजलि देकर बात खत्म कर दी गयी थी. हमारी सरकार में उरी का अटैक हुआ और फिर क्या हुआ उसे सारे देश ने देखा.

उन्होंने कहा, आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया, इसके बाद क्या हुआ? हमारे शासन में उरी हुआ, उसके बाद क्या हुआ? यह बदलाव है. हमारे जवानों के दिलों में जो आग थी, वह हमारे दिल में भी थी. सर्जिकल स्ट्राइक उसी का नतीजा था. लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने की दिशा में मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं एक सामान्य परिवार से आया था, इसलिए देश के लिए कोई फैसला लेने में मुझे डर नहीं लगा. महागठबंधन और बड़े फैसलों के सवाल पर मोदी ने कहा कि अगर मैं बड़े घराने से आया होता तो मुझे डर रहता कि अगर कल खुलासा होगा तो मेरा क्या होगा. मैंने 13-14 साल आपके बीच काम किया है, लेकिन विरोधियों ने कभी उंगली नहीं उठायी. वही ताकत थी, जिसके कारण कभी डर नहीं लगा. हमारा सबसे बड़ा काम है कि हमने निराशा से भरे हिंदुस्तान को आशा की उम्मीद से भरा है. यह आशा अब देश को आगे ले जायेगी.

मोदी ने कहा, देश में पहले भी बलात्कार होते थे, यह शर्म की बात है कि हम अभी भी ऐसे मामलों के बारे में सुनते हैं. अब, दोषियों कोतीन दिन,सात दिन, 11 दिन और एक महीने के भीतर फांसी दी जाती है. बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं और परिणाम स्पष्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ रोना होता है. मेरा ना रोने में विश्वास है और ना रुलाने में, मैं सबको आगे ले जाने में विश्वास करता हूं. हमें गर्व होना चाहिए कि देश में ऐसी सरकार बनी है जिसने सवा सौ करोड़ लोगों के सपनों को जगाया है. लोगों को लगता है कि मोदी जी अगर यह सब कर सकते हैं तो कोई मुश्किल काम भी कर ही लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें