14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा 30,000 की रिश्वत लेने वाला पंचायत सहायक सचिव

इंदौर : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि दिलाने के एवज में 30,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को बुधवार को रंगे हाथों पकड़ा गया. लोकायुक्त पुलिस की इंदौर इकाई के अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि अलीराजपुर जिले के उती गांव की […]

इंदौर : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि दिलाने के एवज में 30,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को बुधवार को रंगे हाथों पकड़ा गया. लोकायुक्त पुलिस की इंदौर इकाई के अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि अलीराजपुर जिले के उती गांव की पंचायत के सहायक सचिव थानसिंह बिलवाल को बालू सुमला नामक व्यक्ति की शिकायत पर जाल बिछाकर पकड़ा गया. वह उदयगढ़ के जनपद पंचायत दफ्तर के पास बालू से 30,000 रुपये की कथित घूस ले रहा था.

इसे भी पढ़ें : रिश्वत के साथ सहायक और कनीय अभियंता गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बालू को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी है, ताकि वह अपना पक्का मकान और शौचालय बनवा सके. आरोप है कि ग्राम पंचायत के सहायक सचिव ने योजना की सहायता राशि की किश्त जारी करवाने के बदले बालू से 40,000 रुपये की घूस मांगी थी, लेकिन मोल-भाव के बाद वह इस काम के लिए 30,000 रुपये की घूस लेने को राजी हो गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घूस लेते पकड़े गये सरकारी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें